*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*08- मार्च – शुक्रवार*
*महा- शिवरात्रि*
*महिला – दिवस*
केंद्रीय-कर्मचारियों का डीए 4% बढ़ा; उज्ज्वला योजना पर सब्सिडी एक साल और बढ़ी; मोदी बोले- नए जम्मू-कश्मीर का दशकों से इंतजार था*
*1* प्रधानमंत्री का दो दिवसीय असम दौरा आज से, पहुंचेंगे काजीरंगा, अरुणाचल प्रदेश भी जाएंगे
*2* आज पहली बार नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार प्रदान करेंगे पीएम मोदी, तीन अंतरराष्ट्रीय समेत 23 विजेता किए जाएंगे सम्मानित
*3* मोदी की गारंटी: पीएम मोदी बोले, पिछले 75 दिनों में नौ लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिल्यान्यास किया
*4* लोकसभा चुनाव: भाजपा ने तय किए 150 और नाम, 10 मार्च को दूसरी सूची संभव, हरियाणा समेत आठ राज्यों पर हुई चर्चा
*5* रायबरेली से प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवार!: सीईसी ने 40 नामों पर लगाई मुहर, राहुल के लिए दो सीटों पर चर्चा
*6* गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य कासिम गुज्जर UAPA के तहत टेररिस्ट घोषित
*7* ADR बोला-राष्ट्रीय पार्टियों की 82% इनकम का सोर्स पता नहीं, 1832 करोड़ अज्ञात स्रोत से आए, इनमें 1510 करोड़ इलेक्टोरल बॉन्ड से जुटाए
*8* सुप्रीम कोर्ट बोला-सरकार की हर आलोचना अपराध नहीं, नागरिक को केंद्र के किसी भी फैसले का विरोध करने का अधिकार
*9* कैबिनेट: महिला, किसान-केंद्रीय कर्मियों को बड़ी सौगात; उज्ज्वला योजना की सब्सिडी एक साल और मिलेगी; DA भी बढ़ा
*10* राजनाथ बोले- किसी पर हमला नहीं करेंगे, एक इंच जमीन भी नहीं छीनेंगे, धरती-आसमान-समुद्र से अटैक हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे
*11* महिला दिवस:सशक्त हुईं महिलाएं, देश की बढ़ी ताकत, संसद से लेकर सेना तक हर क्षेत्र में बढ़ रही भागीदारी
*12* धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन भारत 135/1, रोहित फिफ्टी बनाकर शुभमन के साथ नॉटआउट, टीम 83 रन से पीछे; इंग्लैंड 218/10
*13* महाशिवरात्रि आज: महाकाल के पट खुले, भक्तों को लगातार 44 घंटे दर्शन; विश्वनाथ मंदिर के बाहर कतार में 2 लाख श्रद्धालु
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट