जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कानपुर नगर,भारतीय बाल रोग अकादमी कानपुर द्वारा विश्व ओबेसिटी डे पर बाल रोग विभाग सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन , डॉक्टर ए के आर्या , सचिव डॉक्टर अमितेश यादव डॉक्टर प्रतिभा,वा डॉक्टर राखी जैन ने किया।
बाल रोग एच,ओ,डी डॉक्टर ए के आर्या ने बताया कि बच्चों मोटापा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है न बताया कि समय रहते उसका का नियंत्रण नहीं किया जाए तो उसमें डायबिटीज लीवर एवं कोलेस्ट्रॉल के रोग बहुत कम समय पर आ जाते हैं इन समस्याओं को पकड़ना अत्यधिक आवश्यक है।। बाल रोग अकादमी प्रेसिडेंट डॉ यशवंत राव ने बताया कि आज कल की जीवनशैली देखते हुए पूरी दुनिया में मोटापा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। विश्व मोटापा दिवस को मानने का बस एक ही उद्देश है कि लोगो में मोटापा के प्रति जागरूकता पैदा करना और साथ ही स्वास्थ के प्रति लोगो को सचेत करना।डॉक्टर राखी जैन वा डॉ प्रतिभा ने इस वर्ष की थीम के बारे मे विस्तार से बताया। रामा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर राज तिलक, डॉक्टर वी के टंडन, डॉक्टर आनन्द अग्रवाल वा डॉक्टर निधिका पाण्डेय मोटापा पर कार्यक्रम वा क्विज का आयोजन किया l नारायणा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर वी एन त्रिपाठी, डॉक्टर यशवंत कुमार राव, डॉक्टर प्रशांत प्रियदर्शी, डॉक्टर राहुल चर्तुवेदी मोटापा पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। एलेन स्कूल खलासी लाइन वा छोटी गुटैया में मोटापा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 80 बच्चों का स्वास्थ परिक्षण किया गया । एलेन स्कूल की प्रधानाचार्य ने बाल रोग अकादमी के इस प्रयास की सराहना की कार्यक्रम में अजय खन्ना वा स्कूल की टीचर मोजूद थी।
हरिओम की रिपोर्ट 




