*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*04- मार्च – सोमवार*
आसनसोल से भाजपा कैंडिडेट पवन सिंह पीछे हटे; पाकिस्तान के नए PM की जुबान फिसली, खुद को विपक्ष का नेता बताया*
*1* PM मोदी आज से 2 दिन के तेलंगाना दौरे पर, आदिलाबाद-संगारेड्डी में 62 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे, फिर महाराष्ट्र रवाना होंगे
*2* एक्शन मोड में PM मोदी: 10 दिन में तेलंगाना, तमिलनाडु समेत 12 प्रदेशों का दौरा, धुआंधार जनसभाओं की योजना
*3* आज से मोदी अगले कुछ दिन लगातार राज्यों के दौरे पर रहेंगे, जहां विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे और चुनावी रैलियां भी करेंगे। उम्मीदवारों की घोषणा शुरू हो चुकी है और राजनीतिक गरमाने लगी है। ऐसे में उन्होंने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया कि गैरजरूरी बयानबाजी व डीप फेक से बचें
*4* कैबिनेट बैठक में विकसित भारत-2047 के विजन पर चर्चा, PM मोदी के दूसरे कार्यकाल की आखिरी बैठक में अगले 5 साल की योजनाओं पर भी मंथन
*5* राहुल बोले- भारत में पाकिस्तान, बांग्लादेश-भूटान से ज्यादा बेरोजगार, नोटबंदी-GST से छोटे धंधे खत्म हुए, बीजेपी सरकार ने अरबपतियों के करोड़ों के कर्ज माफ किए
*6* हिमाचल-कांग्रेस के बागी विधायकों को केंद्र ने ‘पहनाया कवच’, सभी को वाई श्रेणी की सुरक्षा का फरमान जारी
*7* डॉ. मोहन मंत्रिमंडल के सदस्य आज अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन, जाने से पहले होगी कैबिनेट बैठक
*8* दिल्ली: केजरीवाल सरकार आज पेश करेगी अपना 10वां बजट, ‘रामराज्य’ के कॉन्सेप्ट पर रहेगा फोकस
*9* अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में 160 विमानों से आए विदेशी मेहमान, जामनगर एयरपोर्ट पर टूटे फ्लाइट्स के सभी रिकॉर्ड
*10* जाती ठंड में बारिश-बर्फबारी का कहर, जम्मू-यूपी-हरियाणा में 12 की मौत; दिल्ली का मौसम भी नर्म
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट