आस्टियोपोरासिस के मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
युवाआंे के साथ महिला मरीजों की संख्या में खासी वृद्धि।
कानपुर नगर, कानपुर के मेडिकल काॅजेल के हैलट अस्पताल में अब आस्टियोपोरोसिस के मरीजों के इलाज के लिए सुविधाओं में जल्द ही इजाफा होने जा रहा है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है। ऐसे रोगी जिनके शरीर में हडिडयां खोखली होती जा रही है और इसके कारण जहां मरीजों को दर्द सहना पडता है तो वहीं बाहरी अंगो के बनावट पर भी इसका असर पडता है। इस रोग के मरीज अभी तक पुरूष ही देखे जाते थे लेकिन अब युवाओं तथा महिलाओं में भी इस रोग की अधिकता देखी जा रही है तथा प्रतिदिन दो दर्जन से ज्यादा मामले हैलट अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे है।
पहले के समय में हडिडयों के जोडो में दर्द या जिसे गठिया भी कहा जा सकता है, यह रोग एक उम्र में जाकर लोगों को प्रभावित करता था लेकिन समय के बदलाव के साथ अब पुरूष ही नही बल्कि महिला मरीजों की संख्या भी बढती जा रही है। हडडी के घनत्व में कमी के कारण होने वाली इस बीमारी को आस्टियोपोरोसिस कहा जाता है लेकिन अब जल्द ही मेडिकल काॅलेज के हैलट अस्पताल में इस बीमारी से ग्रस्त मरीजो को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। डाक्टर बताते है कि बदलती हुई जीवनशैली तथा फास्टफूड इसका प्रमुख कारण है और अस्पताल में प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक मरीज इस रोग के पहुंच रहे है। इस रोग की जांच के लिए डेक्सा स्कैन मशील को जल्द ही खरीदा जायेगा, जिसकी योजना बना ली गयी है। बताया जाता है कि इस बीमारी की जांच अभी तक निजी अस्पतालों में की जाती थी तथा इसके लिए मरीजो को मोटी रकम खर्च करनी पडती थी। यहां हैलट में डेक्सा स्कैन मशीन से जांच के दौरान मरीजो को जहां अधिक सुविधा मिलेगी वहीं उन्हे जेब भी ढीली नही करनी होगी।
हरिओम की रिपोर्ट