कानपुर ब्रेकिंग
किसान के चेहरे हुए मायूस बे मौसम बारिश
नरवल तहसील के अंतर्गत भीतरगांव ब्लॉक तेज आंधी और तूफान बारिश ने मचाई तबाही किसान के चेहरे हुए मायूस रविवार सुबह 3:00 तेज आंधी तूफान और बारिश ने मचाई तबाही किसान अपनी फसल को खून पसीने की मेहनत से अपनी फसल को उगाता है बे मौसम बारिश ने किसान को चिंतित कर दिया किसान अपने सर पर दोनों हाथ रखकर दुखी हो उठा कहता है कि अपनी व्यथा किसको बताऊं मेरी फसल बर्बाद हो गई
अजय कुमार की रिपोर्ट