*कानपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर वीर शिरोमणि राणा सांगा जी की जयंती मनाई गई*:-
शनिवार को कानपुर विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर छात्रों द्वारा राणा सांगा की जयंती मनाई गई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ छात्र नेता भा. ज. पा. युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अंशु ठाकुर जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बोला कि राणा सांगा जी ऐसे महान पुरुष थे कि उनके शरीर पर 80 से ज्यादा घाव होने कारण भी राष्ट्र के लिए हर वक्त लड़ते रहे और भारत से आक्रांताओं को भागने कार्य सदैव करते रहे वहीं कार्यक्रम के संयोजक छात्रनेता अभिजीत राय ने बोला कि हमारे महापुरुषों की महानता का किसी से सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर कोई हमारे महापुरुषों के बारे में गलत टिप्पणी करेगा तो हम युवा उसे उसी के भाषा में जवाब देने का भी कार्य करेंगे , सभी छात्रों ने कार्यक्रम में चढ़ बढ़ के हिस्सा लिया और राणा सांग अमर रहें , भारत माता की जय के नारों से विश्वविद्यालय मुख्य द्वार गूंज उठा सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर राणा सांगा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई , ईस कार्यक्रम में अनस शाहू,अमन यादव, युवराज ठाकुर, दिग्विजय सिंह, गौरांग, अभिषेक, शिवम, ऋषभ समेत दर्जनों छात्र उपस्थित रहे ।
कानपुर डिस्ट्रिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट