3 दिन, 4 रातें… दामाद के साथ भागी सास के बारे में अब इस बात का इंतजार, सदमे में घरवाले
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
ब्यूरो चीफ राहुल द्विवेदी
अलीगढ़ के डिप्टी एसपी महेश कुमार के मुताबिक दोनों ने भागने से पहले अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे, जिससे लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. चूंकि राहुल पहले रूद्रपुर में काम करता था इसलिए पुलिस को शक है कि दोनों रुद्रपुर में कहीं छिपे हो सकते हैं. सास अनिता देवी और उसका होने वाला दामाद राहुल, न सिर्फ घर छोड़कर चले गए, बल्कि घर में शादी के लिए रखे कैश और गहने भी साथ ले गए हैं.
मदद करने वालों पर कसेगा शिकंजा
पुलिस सीडीआर निकालने के बाद यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि अलीगढ़ से निकलने से पहले दोनों ने किस-किस से बात की थी, कौन-कौन उनकी मदद कर सकता है. किसकी मदद से वह कहां छिपे हो सकते हैं.
सदमे में घरवाले
अपनी पत्नी के भाग जाने की घटना से पति जितेंद्र अब सदमे में आ गया है. पुलिस में गुमशुदमी दर्ज कराने के बाद उसने इस मामले को उठाया. लेकिन अब वह घर से बाहर नहीं निकल रहा है. यही हाल उसकी बेटी का भी है. वह भी अब किसी से बात नहीं कर रही है. घर में ही रह रही है. वैसे मां के अपने होने वाले पति के साथ भागने की जानकारी मिलते ही उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. अब उसकी तबीयत ठीक है. लेकिन वह इस मामले में कुछ नहीं बोल रही. उसने सिर्फ इतना ही कहा कि अब उसे मां से कोई मतलब नहीं है, वह तो सिर्फ अपने पिता द्वारा कमाए गए पैसे और शादी के लिए खरीदे गहने वापस चाहती है. उसका कहना है कि मां ने ऐसा काम किया है कि उनसे अब हमारा कोई मतलब ही नहीं है.
बीमारी के बहाने प्यार की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि एक अप्रैल को पत्नी ने कहा कि वह अपने होने वाले दामाद राहुल के घर जा रही हैं क्योंकि वह बीमार है.जितेंद्र को लगा कि पत्नी सिर्फ हालचाल लेने जा रही हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली.वह पांच दिन तक राहुल के घर पर अकेले ही रही.पांच दिन बाद महिला गांव तो लौटी लेकिन राहुल के साथ.राहुल ने गांव के ही प्राइमरी स्कूल के पास महिला को उतारा और फिर चला गया.किसी को भी उस वक्त शक नहीं हुआ, लेकिन अगले ही दिन दोनों ने भागकर सबको हैरान कर दिया.