*पशु क्रूरता निवारण में तीन अभियुक्त ट्रक सहित गिरफ्तार*
बाँदा-/ पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज व क्षेत्राधिकारी नरैनी अम्बुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में आज शनिवार सुबह गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कालिंजर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को एक ट्रक में क्रूरतापूर्वक पशुओं को लादकर कोतमा शहडोल (म0प्र0) से आते समय थाना कालिंजर क्षेत्र के चौगलिया चौराहे से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कालिंजर में अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को 19 नग भैंसे
01 ट्रक 14 चक्का परिवहन में प्रयुक्त बरामद हुआ है।गिरफ्तार अभियुक्त चिंटू वर्मा, मोहम्मद इब्राहिम ,सत्यप्रकाश सभी मध्यप्रदेश के शहडोल जनपद के निवासी हैं। पुलिस ने सभी के ऊपर धारा11(1)डी पशु कुरुरता निवारण अधिनियम1960 थाना कालिंजर में पंजीकृत किया है।
बाँदा-रिपोर्टर
अल्तमश हुसैन