जीवन में आये कष्ट से नही चाहिए घबरना, डट कर करना चाहिये सामना- पं0 दीपक कृष्ण महाराज।
कानपुर नगर, पी0रोड स्थित श्री शनि साईं धाम मंदिर के 24 वार्षिकोत्सव के पांचवे दिन वृंदावन से पधारे पं0 दीपक कृष्ण महाराज ने कथा के अतंर्गत बताया कि यदि हमारे जीवन में कोई भी कष्ट आये तो विचलित न होकर उसमा सामना करना चाहिये।
महाराज जी ने बतायाकि भगवान को मारने आई पूतना को भी भगवान ने सद्गति प्रदान की। हमारे साथ अच्छा व्यवहार करने वालो के साथ भी हमें अच्छा व्यवहार करना चाहिए। कहा कि भगवान सदैव बांसुरी धारण करते है क्योंकि बांसुरी में तीन प्रमुख गुण है वह मोन रहती है, सदा मीठा बोलती है तथा उसमें कोई गांठ नही होती और हमें भी ऐसा ही होना चाहिए। भगवार कृष्ण ने गिर्राज पर्वत को धार किया, इसलिए उनका नाम गिरधारी पडा। सभी भक्तों द्वारा भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया तथा भगवान की णंकी व सुन्दर भजनों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने गोवर्धन की परिक्रमा भी की। कार्यक्रम में महेंद्र नाथ षुक्ला, गंगा शरण दीक्षित, रश्मि शुक्ला, प्रदीप बजपेई, सरिता गुप्ता, आलोक अग्रवाल, राहु, स्वाति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट