हर्षिता पुरी ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंिडया की परीक्षा पहले प्रयास में उत्तीर्ण कर कानपुर का नाम किया रोशन
कानपुर नगर, मेडिकल काउन्सिल ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय प्रात्रता परीक्षा में कानपुर की हर्षिता पुरी ने अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण कर कानपुर का नाम रोशन किया है।
कानपुर के परेड के रहने वाले भारतेंदु पुरी और ममता पुरी की पुत्री हर्षिता ने भोपाल जाकर यह परीक्षा दी थी। उन्होने प्रथम प्रयास में ही परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। परिणाम आने के उपरानत हर्षिता को बधाई देने वालों का तांता लग गया। हर्षिता के पिता भारतेंदु पुरी भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी के पद पर है। उनके बाबा स्व0 मुरारी लाल पुरी 1959 की कानपुर की पहली नगर पालिका की सदन में सभासद थे और मेयर रतनलाल षर्मा के साथ सदन के सदस्य थे।
हरिओम की रिपोर्ट