मानसिक दिव्यांग खिलाडियों के लिए पाव लिफ्टिंग नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन
कानपुर नगर, 26 से 28 फरवरी तक स्पेशल ओलंपिक्स भारत, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मानसिक दिव्यांग खिलाडियों के लिए पावर लिफ्टििंग की नेशनल चैम्पियन शिप के आयोजन के संर्दभ में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गा कि इस वर्ष की स्पेशल ओलंपिक्स भारत की पावर लिफ्टििंग नेशलन चैम्पियनशिपक ा आयोजन कानपुर के सीएमजेएमयू यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है।
बताया गया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के शुभारम्भ पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्षा मल्लिका नडडा अतिथि के रूप में उपस्थित होगी। उ0प्र0 में होने वाली यह राष्ट्रीय स्तर की पहली प्रतियोगिता है। इस चैम्पियनशिप में भारत के 23 राज्यों से 180 मनसिक दिव्यांगता वाले एथिलीट भाग लेंगे। प्रतियोगिता के अंतर्गत बेंच प्रेस, स्क्वैट, डेड लिफ्ट आदि प्रतियागिताओं का आयोजन किया जायेगा। वार्ता में स्पेशल ओलंपिक्स भारत, उ0प्र0 के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, संजीव पाठक, अभिषेक चतुर्वेदी, संजीव कुमार दोहने तथा एनएलके ग्रुप ऑफ स्कूल के पदाधिकारी व पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर से पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट