*उन्नाव में 7 वर्षीय मासूम की गड्ढे में डूबकर मौत, पड़ोसियों पर लापरवाही का आरोप, निर्माण कार्य के लिए खोदा गया था गड्डा*
ख़बर उन्नाव से है जहां बारासगवर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां सात वर्षीय रितेश कुमार पुत्र पंकज का शव पड़ोस में बने एक गड्ढे में मिला। इस घटना से पूरे गांव में गमगीन माहौल है। रितेश रविवार शाम से लापता था। परिजनों और ग्रामीणों की खोजबीन के बाद उसका शव उस स्थान से बरामद हुआ, जहां पड़ोसियों के घर निर्माण कार्य के लिए समर सेवल का गड्डा खोदा गया था। उनका कहना है कि बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के और गड्ढे को खुला छोड़ देने के कारण यह हादसा हुआ। परिजनों ने इसे पड़ोसियों की सीधी लापरवाही बताते हुए कहा कि यदि गड्ढे के आसपास घेरा लगाया गया होता या उसे ढका गया होता, तो रितेश की जान बच सकती थी।
बता दे कि मृतक रितेश दो बहनों का इकलौता भाई था। परिवार का एकमात्र बेटा होने के कारण उसकी मृत्यु ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता पंकज, जो दिल्ली में मजदूरी करते हैं, घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गड्डा कई दिनों से खुला पड़ा था और बारिश के बाद इसमें पानी भी भर गया था। बच्चों के खेलने के लिए यह स्थान बेहद जोखिम भरा था, लेकिन निर्माण कार्य कराने वाले परिवार ने सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की थी। ग्रामीणों ने भी इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद माहौल बेहद भावुक है और ग्रामीण प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




