*लखनऊ : Summit Building के 3rd Floor में स्थित क्लब The Hype Room में हुई मारपीट के मामले में हुई कार्रवाई पर अपडेट*
– सुमित उर्फ Shera यादव को जेल भेजकर ठंडी पडी विभूति खंड थाने की पुलिस
– मारपीट कर दहशत फैलाने वाले 10 नामजद और 10-12 अज्ञात अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे
– मुख्यमंत्री कार्यालय के दखल और पुलिस मुख्यालय के संज्ञान के 72 घंटे बाद दर्ज हुई थी FIR
– 11 नामजद और 10-12 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई FIR
– शेरा यादव, आशीष गौतम, सुमित गुप्ता, विकास मौर्य, विकास यादव, मन्नू यादव, ज़ीशान ग़ाज़ी, अब्दुल्ला सिद्दीकी, नदीम ग़ाज़ी, तुषार राजपूत उर्फ बंटा व कपिल के साथ-साथ 10-12 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई है FIR
– पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के East Zone के विभूति खंड थाना क्षेत्र के Summit Building के 3rd Floor




