📝 आईएएस अनामिका सिंह ने लिया VRS: प्रशासनिक हलकों में चर्चा
डिस्ट्रिक हेड । राहुल द्विवेदी
लखनऊ से एक बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है, जहाँ 2004 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और वर्तमान फूड कमिश्नर अनामिका सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले लिया है। अनामिका सिंह उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में अपनी सक्षम और सक्रिय अधिकारी की छवि के लिए जानी जाती थीं।
उनके इस अचानक फैसले के पीछे का मुख्य कारण केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर जाने की उनकी इच्छा थी। अनामिका सिंह पहले भी केंद्रीय सेवा का अनुभव ले चुकी हैं, जहाँ वह नीति आयोग में डायरेक्टर पद पर तैनात थीं। उन्होंने दोबारा केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए प्रयास किया, लेकिन उन्हें राज्य सरकार से आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त नहीं हो सका।
एनओसी न मिलने के कारण निराश होकर, उन्होंने सेवा जारी रखने के बजाय VRS लेने का फैसला किया। एक वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी द्वारा डेपुटेशन न मिल पाने के कारण नौकरी छोड़ना यूपी के प्रशासनिक हलकों में चर्चा का एक बड़ा विषय बन गया है। यह घटना नौकरशाही में अधिकारियों की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं और प्रशासनिक प्रक्रियाओं के बीच तालमेल की कमी को भी दर्शाती है, जिससे प्रदेश की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।




