Zero Tolerance Against Fraudsters
भारतीय वायुसेना के अधिकारी की वर्दी धारण कर वायुसेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को #bareillypolice द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सेना का फर्जी आईकार्ड, सेना का लोगो लगा हुआ चार पहिया वाहन व दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*




