बिल्हौर कानपुर
हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक मकनपुर मेले का आज से होगा शुभारंभ
सैयद बड़ीउद्दीन जिंदा शाह मदार की दरगाह पर चादरपोशी कर मेले का करेंगे शुभारंभ जिलाधिकारी
14 दिन तक लगेगा ऐतिहासिक मकनपुर मेला
मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
13 फरवरी को मुशायरा 14 फरवरी को कवि सम्मेलन और 15 फरवरी को संगीत संध्या का होगा कार्यक्रम मेले में
605 वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माने जाने वाला मकनपुर मेला
देश विदेश से आते हैं मकनपुर मेले में जायरीन
बसंत पंचमी के पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं की होती है भीड़ मेले में
मेले में दूर-दूर से मवेशियों की भी खरीद फरोख्त करने के लिए पहुंचते हैं लोग
मेले में सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर रहती हैं पुलिस प्रशासन की नजर
संवाददाता
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट