यातायात सुधारने के लिए सडक पर उतरी अधिकारियों की टीम
रावतपुर चौराहा तथा कल्याणपुर चौराहे का किया गया निरीक्षण, अधिकारियों को देख भागे ऑटो व ईरिक्शा चालक
कानपुर नगर, कानपुर की बेपटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप में लाने के लिए लगातार शहर के अधिकारी प्रयासरत है और इसी को देखते हुए उच्च स्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया । सुगम एवं सुचारू यातायात के लिए गठित समिति के बैठक में पहले से ही यातायात सुधारने के सम्बन्ध में कई निर्णय लिये गये और उसके बाद अधिकारी सडक पर उतरे।
समिति के बैठक के बाद अब अधिकारियों की टीम सडक पर उतरी है। मंगलवार को टीम द्वारा तीन चौराहो का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को देखकर चौराहे पर खडे ईरिक्शा, ऑटो चालक अपने अपने वाहन लेकर वहां से खिसक लिए और थेडी दे पहले व्यस्त दिखने वाला चौराहा शांत हो गया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने रेव मोती, रावतपुर चौराहा, कल्याणुपर का निरीक्षण करते हुए वहां की स्थित को परखा और उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिऐ। बताया गया कि अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट तैयार कर उच्च स्तरयी संचालन समिति को उलब्ध कराई जायेगी। नरीक्ष के अदौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट ऋतु प्रिया, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर शिखर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश राजपूत, जोन अधिकारी छै राकेश कुमार सहित केस्को, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग व सम्बन्धित अन्य विभागो के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट