डंपर में पीछे से घुसी वैन चालक सहित 6 लोग घायल
हमीरपुर से कानपुर नौबस्ता के लिए सवारी भरकर आ रही थी वैन
हाईवे पर तेजीपुरवा के सामने हुआ हादसा, घायलो को इलाज के लिए भेजा गया सीएचसी
कानपुर नगर, कानपुर, हमीरपुर हाइवे पर मंगलवार की सुबह हुई एक सडक दुघर्टना में एक वैन पीछे से डंपर में जा घुसी। हादसे में वैन में सवार चालक सहित अन्य 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गयी, जिन्हे इलाज के लिए पुलिस ने सीएचसी भेजा।
जानकारी के अनुसार पतारा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले हिरनी गांव निवाीस वैन चालक कमल सिंह 6 सवारियों को लेकर कानपुर के नौबस्ता चौराहे आ रहा था। बताया जाता है कि कार की गति तेज थी और वैन अनियंत्रित होकर आगे जा रहे एक डंफर में जा घुसी। हादसे में चालक सहित 6 सवारियां भी घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भेजा जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर हैलट अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। घायल होने वालों में चालक कमल सिंह के अलावा शोभित, राहुल, रशीद, महेश और विक्रम है। हादसे के बाद डंफर चालक मौेके से फरार हो गया।
हरिओम की रिपोर्ट