6 हजार भाजपा कार्यकर्ता रामलला के दर्शन के लिए आयोध्या हुए रवाना
120 बसों द्वारा जाने वाले 6 हजार राम भक्तों को प्रकाश पाल ने दिखाई हरी झंडी
कानपुर नगर, बीते पांच सौ सालों का कडा संघष और न जाने कितने विवाद और प्रतीक्षा के बाद प्रभु राम का भव्य एवं विशाल मंदिर आयोध्या में तैयार हुआ, जिसकी प्राणप्रतिष्ठा का महोत्सव 22 जनवरी को मनाया गया था। इस समारोह के बाद दशा यह कि आयोध्या में श्री रामलला के दर्शनों के लिए प्रतिदिन तीन से चार लाख श्रृद्धालु पहुंच रहा है और यह क्रम लगातार जारी है।
कानपुर से भी रामभक्तों को बसों द्वारा आयोध्या भेजा जा रहाहै। मगलवार को भाजपा उत्तर एवं दक्षिण जिलाध्यक्ष दीपू पांडे व शिवराम सिंह के नेतृत्व में 120 बसों से 6 हजार भाजपा कार्यकर्ता रामलला के दर्शनों के लिए आयोध्या रवाना हुए, जिन्हे भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पालन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर जय श्रीराम की गूंज से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि हमारी पीढी बहुत भाग्यशाली है जो हमें रामलला के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी आयोध्या जाने वाले भक्तों में अति उत्साह देखा गया। सभी ने हाथों में भगवा पताकें ले रखी थी और जय श्रीराम के नारों के बीच बस आयोध्या के लिए रवाना हो गयी।
हरिओम की रिपोर्ट