शहर के विभिन्न स्थानों पर 16 फरवरी से आयोजित होगा सूर्च नमस्कार महायज्ञ
कानपुर नगर, रथ सप्तमी के उपलक्ष्य में क्रीडा भारती कानपुर द्वारा आगामी 16 फरवरी को शहर के विभिन्न स्थानों पर सूर्य नमस्कार सप्ताह मनाया जा रहा है, जिमसें शहर के सभी आयु वर्गो के लोगों को सम्मिलित कर 75 हजार सूर्य नमस्कार लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि क्रीडा भारती 9 फरवरी से 16 फरवरी तक सूर्य नमस्कार सप्ताह का आयोजन कर रही है। इसके माध्यम से क्रीडा भारी अपने उददेश्य खेल से निर्माण चरित्र का और चरित्र से निर्माण राष्ट्र का, को चरित्रार्थ करने के लिए एवं देश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ बनाने की दिशा में आगे बढनाहै। बताया गया कि इस कार्यक्रम में शामिल इच्छुक संस्थाएं एवं विधालय क्रीडा भारी के पदाधिकारी से संपर्क कर प्रशिक्षक प्राप्त कर सकते है। संस्था द्वारा सभी को निःशुल्क आडियो वीडियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी।
हरिओम की रिपोर्ट