समाप्त हुई प्रतीक्षा, एलएलआर में बनेगा नया सब स्टेशन
शासन द्वारा की गयी धनराशि स्वीकृति के बाद जल्द शुरू होगा नये सब स्टेशन का निर्माण
कानपुर नगर, अब जल्द ही कानपुर के एलएलआर में नये सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए कुछ समय पहले शासन द्वारा धनराशि स्वीकृति की जा चुकी है। यहां नये सब स्टेशन के निर्माण के साथ वार्ड में बिजली पहुंचाने वालों तारों को भी भूमिगत ही बिछाया जायेगा।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 संजय काला ने बताया कि एलएलआर अस्पताल परिसर में जल्द ही नये सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। यहां जर्जर होते बिजली के तारों को देखते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा 13.0 करोड के बजट की मांग की गयी थी। शासन की ओर से नए सबस्टेशन के लिए साढे सात करोड की धनराशि स्वीकृति किये जाने के बाद अब सबस्टेशन के कार्य का मार्ग साफ हो चुका है। स्वीकृति की गई धनराशि से यहां सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा तो वहीं बिजली के खुले तारों को भी भूमिगत किया जायेगा क्यों कि पूर्व में खुले बिजली के तारों से कई दुर्घटनाये हो चुकी है। पहले से यह बिजली के तार खतरा बने हुए थे लेकिन अब भूमिगत तार होने से जहां किसी प्रकार का भय नही होगा तो वही बिजली आपूर्ति भी बाधित नही होगी।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट