*अवैध कटान को जा रहे जानवरों की गाड़ियों से 50-50 रुपये में बिकी पीआरवी*
कानपुर- देखिए किस तरह वसूली चल रही है, बगल से निकल रही मवेशी की गाडियों से वसूली हो रही हैं PRV 0420 का पुलिसकर्मी पैसा उठाते हुए नजर आ रहा हैं।
तमाम वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं रुक रहा हाईवे पर PRV 0420 का वसूली का खेल
लगातार PRV 0420 पर तैनात सिपाही दरोगा कर रहे वसूली
वसूली का वीडियो मे अक्सर दिखने वाली PRV 0420 में तैनात
दो बार डायल 112 पर कॉल कर उक्त घटना की शिकायत करने पर भीयू इवेंट आईडी तक नहीं भेजी गई जो रोड से डायल 112 मुख्यालय तक वसूली की हिस्सेदारी की कहानी बताती है
अब देखना होगा क्या कानपुर और PRV के जिम्मेदार अधिकारी लगाएंगे वसूली पर लगाम या चलेगा वसूली का खेल ?
*आगे बड़े खुलासे और साक्ष्यों के लिए जुड़े रहे
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट