*होटल सम्राट का इतिहास पूर्व में भी आपत्ति जनक हालत में मिले थे प्रेमी जोड़े*
*Date:12अक्टूबर 2017*
*होटल में आपत्तिजनक हालत में प्रेमी युगल पकड़े* *गए*
उन्नाव।
शहर कोतवाली के मोहल्ला किला की गल्ला मंडी के निकट होटल में पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने यहां से दो प्रेमी युगलों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए प्रेमी युगल अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं। पुलिस इन्हें कोतवाली लाई। वहीं जांच होने तक होटल बंद रखने के निर्देश दिए गए ।शहर के किला स्थित गल्ला मंडी के निकट सम्राट होटल में पुलिस को काफी समय से अलग-अलग जिलों से प्रेमी युगलों के आने की सूचना मिल रही थी। कोतवाल अरविंद सिंह ने हकीकत जानने के लिए सादी वर्दी में होटल के आसपास पुलिस तैनात कर रखी थी। शुक्रवार को पुलिस ने दो प्रेमी युगलों को होटल के अंदर जाते देखा। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल ने छापेमारी कराई। इस दौरान पुलिस ने दो जोड़ाें को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इसमें एक एक युवक हसनगंज के तेगापुर निवासी व लड़की औरास इलाके की रहने वाली थी।वहीं दूसरे जोड़े में लड़का कानपुर के नौबस्ता का रहने वाला था। लड़की कानपुर देहात की रहने वाली थी। प्रेमी युगलों के परिजनों को कोतवाली बुलाया गया है। *कोतवाल ने बताया कि आपत्तिजनक हालत में प्रेमी युगल होटल में मिले हैं। होटल रिटायर्ड फौजी का है। जांच की जा रही है।*
*उक्त मामला 12 अक्टूबर 2017 का है जो विभिन्न अखबारों में 13 अक्टूबर 2017 को प्रकाशित हुई थी आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि होटल सम्राट में किस तरह से विशेष ऐतिहासिक कर्मकांड होते है यह मैं नहीं खुद एक उदाहरण दिए है जो इनका इतिहास बता रहा है।*
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट