महिला जज ज्योत्सना राय ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर जान दे दी।
कुछ महीनों पहले महिला जज ने सिस्टम से परेशान होकर जीवनलीला समाप्त करने के की इजाज़त माँगी थी। उत्तर प्रदेश के बदायूँ में महिला जज ज्योत्सना राय ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर जान दे दी। । एसपी समेत भारी पुलिस बल मौक़े पर,,,,,,छात्र,अफ़सर, अब जज भी आत्महत्या कर रहे हैं । यह तो चिंता का विषय है ।*यूपी: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला जज का शव, सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला जज का शव, बदायूं न्यायालय में तैनात थीं मृतक ज्योत्सना रॉय सदर कोतवाली क्षेत्र के जज कॉलोनी की घटना
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*