संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, मायके पक्ष से लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप
मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल पहुंचकर किया हंगामा, पुलिस ने संभाली स्थिति
कानपुर नगर, एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी, उसका शव फंदे से लटकता पाया गया। महिला की मौत के बाद उसके मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंच गये और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे मायके पक्ष के लोगों को किसी प्रकार समझा-बुझाकर तथा कार्यवाही करने का आश्वासन देकर शांत कराया, जिसके उपरान्त महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शादीशुदा महिला की लाश उसके ही घर पर फंदे से लटकता पाया गया। महिला के आत्महत्या की सूचना मिलते ही महिला के मायके पक्ष के लोग मृतका के घर पहुंच गये और ससुरालियों पर हत्याकरके फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बताया जाता है कि शिवराजपुर कस्बे के रहने वाले कुशवाहा परिवार ने अपनी बेटी की शादी नौबस्ता के इस घर में की थी। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी को ससुराल में तंग किया जाता था और कई बार बेटी इस बारे में उन्हे बता भी चुकी थी और इसी के चलते ससुरालियों ने शुक्रवार की रात को उनकी पुत्री की हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतका के परिजों को जांच का भरोसा तथा कार्यवाई का आश्वासन देकर किसी प्रकार शांत कराने के उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट