झुब्ध युवक ने रेता अपना गला, इलाज के दौरान हुई मौत
थाना रेल बाजार क्षेत्र में तीन दिन पहले पेड पर चढकर की थी आत्महत्या की कोशिश, पुलिस के समझाने के बाद उतरा था नीचे
युवक ने इस घटना के दूसरे दिन रेता था अपना गला, हैलट में चल रहा था इलाज, शुक्रवार को हुई उसकी मौत।
कानपुर नगर, मूल रूप से उन्नाव का रहने वाले एक युवक ने अपना गला रेत लिया था, इससे पहले उसने थाना रेलबाजार के अंतर्गत अपनी ही ससुराल के बगल में लगे पाकड के पेड पर चढ कर आत्महत्या करने का मन बनाया था लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उसे किसी प्रकार पेड से नीचे उतरवा लिया गया था, लेकिन दूसरे ही दिन युवक ने अपना गला रेत लिया था, जिसका इलाज हैटल में चल रहा था, शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
बतादें कि मूल रूप से उन्नाव कोतवाली निवासी मोहम्मद मुश्तकीन की ससुराल थाना रेलबाजार क्षेत्र के गार्डन नंबद 6 में है तथा मुश्तकीन का अपनी पत्नि के साथ कोई में तलाक का मामला चल रहा है। बीती मंगलवार की सुबह वह अपनी ससुराल पहुंचा जहां उसके तथा उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद वह ससुराल के बगल में स्थित पाकड के पेड पर आत्महत्या के उददेश्य से चढ गया था, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंची और उसे समझाबुझाकर नीचे उतारा गया था। मुस्तीन ने बुधवार को अपना गला रेत लिया, जिसके बाद उसे इलाज के हैलट में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार तनाव में आकर मुस्तकीन ने यह कदम उठाया वहीं हैलट अस्पताल में मुस्तकीन को छोडकर उसके परिजना फरार हो गये थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को हैलट की मोर्चरी में रखवा दिया।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट