पारा अपडेट ।
लखनऊ के पारा क्षेत्र मे बुद्वेश्वर चौराहे पर पिंक ट्वायलेट के बगल मे लगने वाली वैन पर चला नगर निगम का हंटर ।
वही बिजली भुगतान केंद्र के बगल मे स्थाई दुकान राकेश गुप्ता पर मेहरबान नगर निगम ।
दो दिन पहले राकेश गुप्ता की चाय की गुमटी को हटाने का नगर निगम ने दिया था आदेश ।
फिर भी नही हटाई राकेश गुप्ता ने दुकान ।
नही रहा राकेश गुप्ता को नगर निगम का खौफ ।
पूरी रात खुलने वाली दुकान पर नगर निगम मेहेरबान ।
राकेश गुप्ता की दुकान हटवाने मे नगर निगम नाकाम ।
नगर आयुक्त से की गई शिकायत । टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो अशरफ़ जमाल रिपोर्ट