शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की समीक्षा बैठक, सिंचाई मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन, नई तकनीक से किसानों को सिंचाई का लाभ देने की तैयारी, मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर की जाएगी निगरानी, सौर ऊर्जा से नलकूपों का संचालन करने की भी तैयारी, मोहनलालगंज में सौर ऊर्जा से नंदकूप का संचालन होगा, आदर्श नलकूपों से किसानों के बैठने की जगह भी बनेगी.
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले कोरोना वॉरियर्स, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, कोविड में इन्होंने लोगों को जीवनदान दिया- अखिलेश, अपनी जान की परवाह किए बिना काम किया-अखिलेश, कर्मचारियों की मांग सरकार अनसुनी कर रही-अखिलेश, बीजेपी सरकार इनकी मांग को तत्काल पूरा करें-अखिलेश, NHM में समायोजन की मांग कर रहे कोरोना वॉरियर्स.
➡लखनऊ- साइबर क्राइम सेल को मिली बड़ी सफलता, साइबर अपराधियों द्वारा ठगे पैसे वापस कराए, पीड़ित की शिकायत पर 3.55 लाख वापस कराए, वीडियो एडिट कर वायरल करने की दी थी धमकी, धमकी देकर साइबर अपराधियों ने ऐंठे थे रुपए, पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल ने की कार्रवाई.
➡लखनऊ – हथियारों की तस्करी करने वाला शिवम गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने शिवम को हापुड़ से किया अरेस्ट, तस्कर शिवम के कब्जे से बड़ी मात्रा में असलहे मिले, पिस्टल समेत कंट्रीमेड असलहे भी बरामद हुए.
➡वाराणसी- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को ज्ञानवापी जाने से पुलिस ने रोका, अविमुक्तेश्वरानंद को मठ में ही किया नजरबंद, मठ को चारों तरफ से पुलिस ने घेरा, ज्ञानवापी की परिक्रमा करने जा रहे थे अविमुक्तेश्वरानंद , सोनारपुरा स्थित विद्यामठ से ज्ञानवापी जा रहे थे शंकराचार्य, मठ के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद, पुलिस ने धारा 144 लगे होने का दिया हवाला.
➡वाराणसी- ज्ञानवापी केस में एक और याचिका दाखिल, हिन्दू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में पूजा की मांगी इजाजत, जिला जज की अदालत में दिया प्रार्थना पत्र, व्यास जी के तहखाने को प्रशासन ने कब्जे में लिया था, सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 करता था पूजा पाठ,ASI सर्वे की कार्रवाई में तहखाने की हुई थी साफ-सफाई, मामले में कल जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई.
➡अलीगढ़ – ओम प्रकाश राजभर ने बंजारा समाज को किया संबोधित, जन अधिकार को लेकर राजनीतिक भागीदारी की बा, कही, शिक्षा,रोजगार,आवास, पेंशन से वंचित होने की बात कही, बंजारा समाज को जागरूक करने कासिमपुर पहुंचे राजभर, इंडिया गठबंधन को लेकर ओमप्रकाश राजभर का बयान, गठबंधन पूरी तरह से टूट चुका है- ओमप्रकाश राजभर, CAA लागू होना चाहिए हम उसके पक्षधर हैं- ओमप्रकाश.
➡बदायूं – आंगनवाड़ी वर्कर पर पुष्टाहार वितरित न करने का आरोप, लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए तहसील में शिकायत की, बिल्सी एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग, एसडीएम ने मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी, बिल्सी मोहल्ला नंबर 8 के वार्ड नंबर 11 का मामला.
➡पीलीभीत- जंगल के रास्ते आ रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, हमला कर जंगल के अंदर किसान को खींच ले गया बाघ, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण, जंगल के अंदर किसान की तलाश में जुटे ग्रामीण, कलीनगर के जमुनिया खास का रहने वाला है किसान, माधोटांडा इलाके के मथना बैरियर के पास का मामला.
➡बस्ती- सराय एक्ट का पालन नहीं हो रहा पालन, होटल, रेस्टोरेंट, मैरेज लॉन के मालिक कर रहे उल्लंघन, जिले में सराय अधिनियम एक्ट का नहीं हो रहा पालन, 36 होटल,रेस्टोरेंट, लॉन के मालिकों ने ही कराया रजिस्ट्रेशन, एसडीएम द्वारा लगातार की जा रही है जांच, रजिस्ट्रेशन न होने पर की जाएगी सील करने की प्रक्रिया.
➡अमेठी- करंट से घायल हुए बच्चे की हुई मौत, लखनऊ में इलाज के दौरान आज हुई मौत, 22 जनवरी को शोभायात्रा के दौरान करंट लगा था, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुरईपुर गांव का मामला.
➡उधमसिंहनगर- पंतनगर से एक हैरान करने वाला वीडियो आया सामने, मंच पर कविता पाठ करते कवि को आया हार्ट अटैक, पंतनगर काव्य महोत्सव में कवि की हार्टअटैक से मौत, मथुरा में कवि का विधि विधान से हुआ अंतिम संस्कार, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा, 28 जनवरी को काव्य महोत्सव का आयोजन हुआ था.
➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, UGC के नए ड्राफ्ट में आरक्षण खत्म करने की साजिश-राहुल, उच्च शिक्षा संस्थानों में आरक्षण ख़त्म करने की साजिश-राहुल, आज 45 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में 3,000 पद रिक्त हैं-राहुल, ‘7.1% दलित,1.6% आदिवासी और 4.5% पिछड़े वर्ग के प्रोफेसर हैं’, ‘BJP-RSS अब वंचित वर्ग के हिस्से की नौकरियां छीनना चाहती है’.
➡दिल्ली- SIMI पर गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, UAPA के तहत गृह मंत्रालय ने SIMI को बैन किया, SIMI से देश को खतरा- MHA, SIMI आतंकी गतिविधियों में शामिल- MHA.
➡दिल्ली- गणतंत्र दिवस समारोह का संगीतमय समापन, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री समेत कई मंत्री हैं मौजूद, बीटिंग द रिट्रीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बीटिंग रिट्रीट में मौजूद, ऐतिहासिक विजय चौक बना भारतीय धुनों का साक्षी, विजय चौक पर बिटिंग रिट्रीट का आयोजन, थल सेना,नौसेना,एयरफोर्स,CAPF के संगीत बैंड की
संवाददाता
राहुल द्विवेदी को रिपोर्ट