कानपुर ब्रेकिंग
*◆ अय्यासी के अड्डों के लिए बदनाम हैं कानपुर के होटल, शहर से दूर जोड़ों का नया ठिकाना बने थाना फजलगंज की गलियों में बने होटल*
*◆ थाना फजलगंज क्षेत्र के कुछ होटलों में अय्यासी की सूचनाएं, जहां बिना आईडी और एंट्री के जोड़ों को रूम मुहैया कराते संचालक*
*◆ मुंह बांधकर आने वाले जोड़ों को अय्यासी के लिए कमरे उपलब्ध कराने वाले फजलगंज थाना क्षेत्र के होटलों के नामों का खुलासा शीघ्र*
*◆ फजलगंज पुलिस की संदिग्ध भूमिका से व्यभिचार में संलिप्त है इलाके कुछ होटल, सूत्र*
*◆ होटलों को फजलगंज थाने का एक विवादित सिपाही का संरक्षण, सिपाही लेता है ऐसे होटलों से माहवारी वसूली, बड़ा खुलासा बताएगा सिपाही के काले कारनामों का पुलिंदा* ✍🏻 📰 ✍🏻