कानपुर
कानपुर के बर्रा थानांतर्गत अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर और उसके सहयोगी गुर्गों का क्षेत्र अपना दबदबा बनाने के लिए सैकड़ों गाड़ियों का वाहन जुलूस निकालने का और रोड पर उपद्रव करने का कर रहे इंतजाम।*
जरौली में दो गैंग में आपस में भिड़े।जरौली के हिस्ट्रीशीटर में हुआ खूब तांडव ।कई के फटे सर।
आपको बताते चले कि हाल में भी कुछ दिनों पहले ट्रैफिक नियमों का हिस्ट्रीशीटर द्वारा हो चुका है उपद्रव आए दिन रहते है चर्चा का विषय ।
*क्या बर्रा पुलिस ने दे रखी है इन राशुख दार हिस्ट्री शीटर को उपद्रव करने का परमिशन ।
बर्रा के आई सेक्टर पार्क में हिस्ट्रीशीटर का कायम है दबदबा सैकड़ों गाड़ियों का उपद्रव करने का तमाशा।
क्या संबंधित थाना पुलिस को जानकारी नही है क्या अगर है तो क्या कार्यवाही का खेल ।
*क्या संबंधित थाना प्रभारी जी ने दे रखी है कानून की धजजिया उड़ाने का परमिशन।
कुछ अराजक तत्वों को पकड़ा गया।
लेकिन उनकी सेटिंग गेटिंग इतनी तेज है की चौकी से ही सबको छोड़ने का चल रहा खेल ।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट