थाना नवाबगंज अंतर्गत लल्लानपुरव चौकी गंगा बैराज क्षेत्र में रामकुमार कबाड़ी धड़ल्ले से काट रहा गाड़ियां
👉गाड़ियां काट कर कैसे ट्रक में लोड कर दिन दहाड़े बाहर सप्लाई की जाती है।
👉थाना नवाबगंज अंतर्गत ऐसे कई काबड़ी है जो सिर्फ कबाड़ की आड़ में सिर्फ गाडियां काटने का ही काम करते है।
👉आज जब हमारे पत्रकार साथी ने रामकुमार कबाड़ी की दुकान का इस्टिंग करने पहुंचे तो रामकुमार से पूछने पर बताया कि ये दुकान किसी पंकज विष्णुपुरी की है,आखिर रामकुमार ने पंकज का नाम क्यों लिया,आखिर पंकज कौन है,ये बड़ा सवाल है,।
👉अब तो ये पुलिस पर सवालिया निशान स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहे है,की इतना सब कुछ होते हुए भी पुलिस इन पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है, ।
👉इन गाड़ियां काटने वाले लोगो पर आखिर किसका हाथ है,और किसकी संरक्षण में इनका धंधा फल फूल रहा है।
👉अगर गाडियां इनके द्वारा करना अपराध की श्रेणी में नही आता है तो दीवाली के समय रामकुमार कबाड़ी को थाना नवाबगंज में क्यों लाया गया था,,
*पुलिस की नजर में गलत नहीं था ये कबाड़ी तो इसको थाना नवाबगंज की पुलिस क्यों उठा कर लाई थी????*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
ब्यूरो चीफ कानपुर
अशरफ जमाल रिपोर्ट