सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
22 जनवरी – सोमवार*
जय श्री राम
आयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा आज: मुहूर्त दोपहर 12:29:08 से 12:30:32 तक; समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से*
राम के स्वागत में झूम रहा है ‘अखंड भारत’, हर तरफ खुशी का माहौल, राम जिनका नाम, अयोध्या जिनका धाम… 500 साल बाद आज पूरा होने जा रहा प्राण प्रतिष्ठा का काम*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बनाएंगे इतिहास, तीसरी बार पहुंचेंगे श्रीराम जन्मस्थान, राम आएंगे… पीएम मोदी होंगे मुख्य यजमान, प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बनेंगे 7 हजार मेहमान*
रामलला की पुरानी मूर्ति नए मंदिर में पहुंची; भागवत बोले- तुष्टिकरण के कारण अयोध्या की लड़ाई लंबी चली; राहुल गांधी से धक्का-मुक्की*
*1* “पहले किया प्राण प्रतिष्ठा का विरोध, अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- मोदी के PM बनने से हिंदुओं का स्वाभिमान जगा, मैं उनका प्रशंसक; प्राण प्रतिष्ठा से पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की सफाई,’हम मोदी विरोधी नहीं, उनके प्रशंसक”
*2* असम में फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विरोध, भीड़ ने लगाए ‘राहुल गांधी गो बैक’ के नारे, भीड़ ने लगाए मोदी-मोदी के नारे,
*3* असम में राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की:सुरक्षाकर्मी भीड़ से बचाते हुए बस में ले गए; जयराम रमेश की कार पर पानी फेंकने का आरोप
*4* निर्मला सीतारमण बोलीं- तमिलनाडु में प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट बैन, भजन करने वालों को धमकी दी जा रही; स्टालिन के मंत्री बोले- वित्तमंत्री का आरोप झूठा
*5* तीन वर्षों में नक्सलियों का होगा खात्मा, अमित शाह ने अधिकारियों के साथ तैयार किया रोडमैप; ऑपरेशन के लिए सुरक्षा बलों को खुली छुट
*6* SC में वुमन रिजर्वेशन से जुड़ी याचिका पर सुनवाई, याचिकाकर्ता की मांग- परिसीमन-जनगणना का इंतजार न करें, यह लोकसभा चुनाव से पहले लागू हो
*7* राम मंदिर के सामने विपक्ष के सारे मुद्दे फेल, 2024 में मोदी सरकार को चुनौती ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए हुआ और मुश्किल
*8* देश की 81 फीसदी जनता एक राष्ट्र, एक चुनाव के पक्ष में, समिति को मिले 20972 सुझाव
*9* बिलकिस बानो गैंगरेप के सभी 11 दोषियों ने सरेंडर किया, देर रात दो गाड़ियों में भरकर गोधरा जेल पहुंचे; सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की थी
*10* “गुजरात के मेहसाणा में शोभायात्रा पर पथराव, 5 घायल:राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा से पहले जुलूस निकाल रहे थे; पुलिस ने आंसूगैस छोड़ी, 15 हिरासत में”
*11* धूप खिली पर बर्फीली ठंड से राहत नहीं, आज फिर घने कोहरे की चेतावनी, दिल्ली में धुंध का अंदेशा
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट