सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*10- जनवरी- बुधवार*
राम मंदिर में लगे सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर; लक्षद्वीप में एयरपोर्ट बनाने की तैयारी; क्लासिकल सिंगर राशिद खान का निधन
*1* गुजरात-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन करेंगे, 34 देश और 16 संगठन होंगे शामिल
*2* भारत से पंगा लेना मोइज्जू को पड़ा भारी, तीन दिन में ही 30% पर्यटकों ने मालदीव से मुंह मोड़ा
*3* रामलला प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में स्कूलों-कॉलेजों की छुट्टी, शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद
*4* सीआईएसएफ के 150 कमांडो करेंगे अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
*5* रामनगरी में लागू होगा स्वच्छता का कुंभ मॉडल, सीएम योगी खुद लगाएंगे झाड़ू, 14 से अभियान शुरू
*6* राम मंदिर में लगा यह पहला दरवाजा हजार किलो के सोने की प्लेटिंग है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजे लगाए जा रहे हैं. दरवाजों पर विष्णु कमल, वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी, प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं. राम मंदिर के दरवाजे सागौन के प्राचीन वृक्षों से निर्मित हैं. सारे दरवाजे इस हफ्ते लग जाएंगे
*7* महाराष्ट्र सरकार के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आज, शिंदे अयोग्य हुए तो मुख्यमंत्री पद जाएगा; स्पीकर बोले- मैं संवैधानिक फैसला लूंगा<<+D®2>>
*8* बंगाल में ED की टीम पर हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय सख्त, ममता सरकार से मांगा जवाब
*9* अंतरिम बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दे सकती है मोदी सरकार, टैक्स छूट बढ़ाने की तैयारी
*10* पाकिस्तान की जेल में बंद है हाफिज सईद, 78 साल की है सजा; भारत की मांग पर UN का ताजा अपडेट
*11* राजस्थान कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- बच्चे आप पैदा करो खूब, पीएम मोदी आपका मकान बना देंगे, फिर तकलीफ किस बात की है
*12* आओगे जब तुम साजना… गाने वाले संगीत सम्राट राशिद खान का निधन, कैंसर से लड़ी लंबी लड़ाई,पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मु ने जताया शोक
*13* सूरज को तरसे लोग, अभी और कंपकंपाएगी दिल्ली- राजस्थान की सर्दी; अगले तीन दिन हालात सुधरने नहीं आसार, मौसम IMD ने बताया<<+D®2>>
*14* ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का सपना टूटा, तीसरे मैच में कोई चुनौती नहीं दे पाई टीम इंडिया।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट