गुजरात के मोरबी में मणि मंदिर के बगल में ठीक सटकर बनी अवैध दरगाह को तोड़ा गया जहां 6 कब्रें बनी थी उसे पूरा समतलीकरण कर दिया गया वंहा एक भी मानव अवशेष या हड्डी आदि नहीं मिली।
यह अवैध मजार हाल ही के कुछ समय पहले अचानक बन गई थी।
इस अवैध दरगाह को बनवाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है उसने पुलिस और कोर्ट में बयान दिया है कि यह दरगाह सिर्फ मणि मंदिर पर कब्जा करने के नीयत से बनाया गया था।
यहां कोई पीर बाबा दफ़न नहीं है।




