शादी समारोह में रसगुल्ला खत्म होने पर बवाल
बिहार के बोधगया में एक शादी समारोह में रसगुल्ला खत्म होने पर बवाल हो गया । दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। कुर्सी प्लेट ग्लास जग डोंगे से एक दूसरे पर हमला किया गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो होटल के सीसीटीवी में कैद हुआ। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है । विवाद के बाद दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार करते हुए बरात वापस लौटा दी। दूल्हा पक्ष के सुशील कुमार और दूल्हे की मां मुन्नी देवी ने बताया कि खाने-पीने का माकूल इंतजाम था।कुछ शरारती लोगों ने रसगुल्ले खत्म होने को ले कर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गयी।




