*🌸🌾शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==================================05/12/2025*
*1* मोदी बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, हमारे संबंध हर कसौटी पर खरे उतरे, हमने 2030 तक आर्थिक सहयोग की रणनीति बनाई
*2* पीएम मोदी ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच स्नेह और आत्म-सम्मान का भाव रहा है। हाल ही में रूस में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावास खोले गए हैं। इससे दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क और सुगम और आपस में नजदीकियां बढ़ेंगी। शीघ्र ही हम रूसी नागरिकों के लिए नि:शुल्क 30 दिन का टूरिस्ट वीजा और 30 दिन के ग्रुप टूरिस्ट वीजा की शुरुआत करने जा रहे हैं। हम मिलकर वोकेशनल एजुकेशन, स्किलिंग और ट्रेनिंग पर भी काम करेंगे।
*3* खेल और स्वास्थ्य के साथ भारत-रूस के बीच कई समझौते, PM मोदी ने कहा – ‘ये दोस्ती ध्रुव तारे की तरह’
*4* पुतिन ऑरस सीनेट छोड़ टोयोटा-फॉर्च्यूनर में मोदी के साथ बैठे, रूसी में लिखी गीता का गिफ्ट, 21 तोपों की सलामी, राजघाट में रामधुन सुनी
*5* रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने साझा बयान के दौरान कहा, रूसी प्रतिनिधिमंडल के शानदार स्वागत के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और सभी भारतीय सहयोगियों का धन्यवाद।
*6* संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन, राज्यसभा में उठा इंडिगो परिचालन संकट का मुद्दा
*7* भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी 20 दिसंबर को रैली करेंगे, अमित शाह जनवरी में आएंगे। पार्टी ने परिवर्तन यात्राओं और बड़े व्यापक जनसंपर्क की योजना बनाई है
*8* CJI बोले-हम नहीं चाहते AI न्यायिक प्रक्रिया पर हावी हो, ज्यूडीशियरी में AI का इस्तेमाल रोकने की याचिका खारिज; बेंच ने कहा- हम सावधान हैं
*9* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिगो के परिचालन संकट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उसके एकाधिकार मॉडल की कीमत है। उन्होंने कहा कि देरी, उड़ानों के रद्द होने के रूप में आम नागरिकों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है
*10* फ्लाइट क्रू को 48 नहीं, 36 घंटे ही रेस्ट मिलेगा, सरकार ने वीकली रेस्ट नियम वापस लिया; अब उड़ानें रद्द नहीं होंगी, लेकिन सुरक्षा चिंता बढ़ी
*11* 4 दिन में 1200+ फ्लाइट रद्द, सरकार बैकफुट पर, वीकली रेस्ट नियम तत्काल वापस; देशभर में इंडिगो पैसेंजर 4 दिनों से परेशान, मारपीट के हालात
*12* आजम परिवार की बढ़ीं मुश्किलें: बेटे अब्दुल्ला को दो पासपोर्ट के मामले में कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना
*13* DMK सांसद ने हाईकोर्ट जज को ‘RSS जज’ कहा, संसद में हंगामा, किरेन रिजिजू बोले- न्यायपालिका को बदनाम करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई
*14* आरबीआई की बैंकों व एनबीएफसी को दो टूक- ग्राहकों को सबसे ऊपर रखें, शिकायतों में कमी के लिए चलेगी मुहिम
*15* RBI ने ब्याज दरों में की 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती, कम होगी आपकी EMI
*16* ब्याज दरों में कटौती से चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 85,712 पर बंद, निफ्टी 152 अंक चढ़ा; बैंकिंग-IT और रियल्टी शेयरों में तेजी
*================================*




