एक तथाकथित पत्रकार के संरक्षण में संचालित की जा रही अवैध मेडिकल स्टोर तथा मेडिकल स्टोर की आड में संचालित हो रही क्लिनिक*
मेडिकल स्टोर की आड में हर एक प्रकार के अवैध काम को दिया जा रहा अंजाम*
आखिर किस बड़ी घटना का इंतजार कर रहा जनपद का स्वास्थ्य विभाग,आखिर क्या है मामला?*
फतेहपुर* जनपद फतेहपुर लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है।
जनपद फतेहपुर के विकासखंड बहुआ के थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर कस्बा में ही इन दिनों अवैध रूप से मेडिकल स्टोर नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी संचालकों के हौसले बुलंद है जहां स्वास्थ्य विभाग से कोई कार्रवाई न होने पर आज के समय में फूल पाती बेचने वाला भी अपने आप को डॉक्टर कहता हुआ नजर आ रहा है जहां आपको बताते चले कि *कई दिनों से सोशल मीडिया में तथा समाचार पत्रों में थाना गाजीपुर के कस्बा के ही सैनी मेडिकल स्टोर की खबर काफी तेजी के साथ सुर्खियां बटोर रही है* जहां विश्वसनीय सूत्रों ने जानकारी दिया कि सैनी मेडिकल स्टोर एक तथाकथित पत्रकार के संरक्षण में संचालित की जा रही है।जहां अपने आप को डॉक्टर कहने वाला संचालक लल्लू पहले फूल पाती बेचता था और आज के समय यह स्थिति है कि लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है हालांकि स्वास्थ्य विभाग को यह सब जानकारी होने के बावजूद भी वह आराम से कुंभकरण नींद सो रहा है जहां जानकारी ने बताया कि सैनी मेडिकल स्टोर का संचालक का पुत्र पत्रकार है जिसकी आड़ में वह कई अवैध कार्य भी करता है *अगर कोई कुछ कहता है तो संचालक उसे फर्जी मुकदमे में फसवा देने की बात करता है क्योंकि उसका पुत्र एक पत्रकार है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर के आड़ में एक क्लीनिक चलाई जा रही है* जिसमे हर एक प्रकार के अवैध कार्यों को अंजाम दिया जाता है,इतना ही नहीं भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर उनकी जेबें ढीली करने का भी कार्य कर रहा है जिससे अन्य लोग भी इससे काफी परेशान हैं।
हालांकि यह एक सोचनीय विषय है कि एक फूल पाती बेचने वाला व्यक्ति और जो मेडिकल लाइन का ककहरा तक न जनता हो और वह आज मेडिकल स्टोर खोलकर तथा उसकी आड़ में एक क्लीनिक खोलकर आम जनता की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है लेकिन आज तक सक्षम अधिकारियों की नजर ऐसे मेडिकल स्टोर के संचालकों के ऊपर क्यों नहीं पड़ी?
वहीं अब देखने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे संचालकों पर क्या कार्यवाही करती है या धन का चढ़ावा पाकर मामले को रफा दफा कर देता है।।
फतेहपुर गाजीपुर उत्तर प्रदेश
संवाददाता -लक्ष्मी सहाय