समन पर सीएम केजरीवाल का ED को पत्र, कहा- “क्या पूछना है लिखकर भेजिए”
दिल्ली में हुए शराब घोटाले की जांच की आंच अब सीएम केजरीवाल तक पहुंच चुकी है. इसके लिए ईडी उन्हें तीन बार समन भेज चुकी है, लेकिन सीएम केजरीवाल अभी तक पूछताछ के लिए दफ्तर नहीं पहुंचे हैं. अब मामले में लगातार जारी खींचतान के बाद सामने आया है कि सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन की मंशा पर ही सवाल उठा दिया है. अरविंद केजरीवाल ने ईडी से प्रश्नावली की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन की मंशा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि, क्या समन का उद्देश्य कोई वैध पूछताछ करना है या मेरी प्रतिष्ठा धूमिल करना है? उन्होंने कहा कि, ईडी का समन मुझ तक पहुंचने से पहले ही समाचार संगठनों तक कैसे पहुंच गया.
अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर उनसे प्रश्नावली मांगी है. बता दें कि ईडी को लिखे पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एजेंसी से प्रश्नावली मांगी है और उन्हें भेजे गए समन की मंशा पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि 19 जनवरी को राज्यसभा चुनाव होने हैं।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो