बड़े और छोटे वाहनों के ड्राइवरों की हड़ताल ने आज पूरे जिले भर में हड़कंप मचा रक्खा है
कही पेट्रोल की लूट मची है।
तो कही गैस की किल्लत।।। वही राशन दुकानदारों ने भी अपने भाव बढ़ाएं
पेट्रोल लेने की होड़ तो लोगों में इस कदर बढ़ी कि लोग अपनी गाड़ियों के अलावा बोतलों और बड़े डिब्बों में भरवा कर पेट्रोल स्टाक लगा रहे है।। क्यों कि भविष्य में पेट्रोल और डीजल न मिलने या मंहगा होने का डर आज जनता के मन में बसा हुआ है
कई पेट्रोल टंकियों ने तो अभी से ही पेट्रोल महंगा कर दिया जिसमे गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का हाल ये हुआ कि पुलिस को मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटाना पड़ा।।
गाड़ियों की जगह बोतलों तथा बड़े डब्बों में पेट्रोल ले जाते लोगो को देखकर और पेट्रोल के दाम 200 रुपए प्रति लीटर की बात सुन कर पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने आए लोग अक्रोशित हो उठे और पंप पर ही हंगामा काटने लगे।। जिसमे गंगाघाट पुलिस को लोगों को समझना पड़ा
ब्यूरो
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट