*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*31- दिसम्बर- रविवार
*1* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। हमें देश के लिए नव संकल्प लेना है, खुद को नई ऊर्जा से भरना है। इसके लिए आप सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं।
*2* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के सभी तीर्थ क्षेत्रों से और मंदिरों से मेरा आग्रह है कि भव्य राम मंदिर के निर्माण के निमित्त, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से पूरे देश के सभी तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का बहुत बड़ा अभियान चलाना है। हर मंदिर में सफाई का अभियान हमें 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाना है
*3* पीएम ने कहा कि एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है
*4* मोदी की अपील- 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, सुरक्षा का हवाला दिया; कहा- 550 साल इंतजार किया, कुछ दिन और करें
*5* हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वो स्वयं अयोध्या आए। लेकिन आप जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है। इसलिए सभी रामभक्तों से मेरा आग्रह है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद, अपनी सुविधा के अनुसार वो अयोध्या आएं, अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं
*6* जम्मू-कश्मीर में इस साल 76 आतंकी मारे गए, 291 गिरफ्तारियां हुईं; DGP स्वैन बोले- 2022 के मुकाबले आतंकी घटनाएं 63% कम हुईं
*7* विनेश फोगाट ने खेल रत्न-अर्जुन अवॉर्ड लौटाए, PMO के बाहर कर्तव्य पथ पर छोड़े; बजरंग पूनिया बोले- महिला पहलवानों का सबसे बुरा दौर
*8* विस्थापित कश्मीरी पंडितों पर कम बात हुई, रिटायर जस्टिस कौल बोले- अनुच्छेद 370 हटाना सर्वसम्मत फैसला; जम्मू-कश्मीर में स्थिति सुधर रही
*9* राहुल बोले- रेल किराया बढ़ा, प्लेटफाॅर्म टिकट महंगा हुआ,जनता को क्या चाहिए- सुलभ रेल यात्रा या शहंशाह के बुत के साथ तस्वीर
*10* हिट एंड रन के नए कानून का विरोध, ट्रक ड्राइवरों का कई राज्यों में चक्का जाम; नए कानून में 10 लाख जुर्माना, 7 साल की सजा
*11* राजस्थान में 22 मंत्री बने, इनमें 17 पहली बार, एक सीट पर वोटिंग बाकी, उसका प्रत्याशी भी मंत्री बना, राजस्थान में ऐसा पहला मामला
*12* राजस्थान के सभी 22 मंत्रियों की प्रोफाइल, किरोड़ीलाल और टीटी सबसे उम्रदराज; सिर्फ एक महिला नागौर जायल से मंजु बाघमार मंत्री, वे ही सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखीं
*13* राजस्थान में BJP ने चला एक और जीत का दांव, चुनाव से पहले ही बना दिया मंत्री;जनवरी पहले हप्ते में श्री करनपुर उप- चुनाव जो होना है,बिफरी कांग्रेस
*14* भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है। भाजपा ने चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाई है।संभवत देश में यह पहला मामला है, जो चुनाव से पुर्व भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मंत्री की शपथ दिलाई गई है: डोटासरा
*15* भजन लाल की कैबिनेट में खिलाड़ी, पुजारी से लेकर प्रोफेसर तक, 40 के सुरेश सबसे युवा मंत्री
*16* भजनलाल शर्मा की सरकार में घट गया वसुंधरा राजे का कद, कैबिनेट से खास नेता बाहर
*17* MP में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, सीएम ने गृह अपने पास रखा, विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन; प्रहलाद को पंचायत एवं ग्रामीण विकास
*18* वर्ष 2023 अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। नए साल 2024 में आम आदमी को प्रभावित करने वाले नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं। इनमें सिम कार्ड से लेकर आयकर रिटर्न (आईटीआर) से जुड़े नियम शामिल हैं।
*19* बेलगोरोड पर यूक्रेन ने बरसाए रॉकेट, रूस के मंत्री ने किया दावा- ’14 लोगों की मौत, 108 घायल’
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट