लखनऊ- सुभासपा कार्यालय पहुंचे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी , ओमप्रकाश राजभर के कार्यालय पहुंचे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर किया प्रदर्शन .
अयोध्या- 30 दिसंबर को अयोध्या में विकास के नए युग का सूत्रपात ,अयोध्या के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित होगी यह तिथि ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को देंगे 15700 करोड़ की सौगात ,अयोध्या के लिए 46 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास ,अयोध्या धाम जंक्शन से 6 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी ,महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का PM करेंगे उद्घाटन ,प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत-अभिनंदन करेंगे मुख्यमंत्री योगी ,कल करीब 4 घंटे अयोध्या में बिताएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम के स्वागत को लेकर उत्साहित है समूची अयोध्या .
अयोध्या- राम जन्मभूमि तीर्थ के महासचिव चंपत राय का बयान, राम लला की प्रतिमा सभी ट्रस्टियों ने देखी- चंपत राय, प्रतिमा पर सबने अपने विचार व्यक्त किए-चंपत राय, तीनों प्रतिमा बहुत अच्छी बनी है- चंपत राय, किसी एक का चयन करना मुश्किल हो गया-चंपत राय.
अयोध्या- पीएम मोदी के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रामनगरी में मौजूद, स्वच्छता के पुण्य कार्य को करने का सौभाग्य मिला-केशव, पीएम मोदी स्वच्छता को सबसे प्रिय विषय मानते हैं-केशव, अयोध्या नगरी में चारों तरफ उत्साह, उमंग की लहर-केशव.
अयोध्या- पीएम मोदी के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रामनगरी में हैं मौजूद, पीएम मोदी कल अयोध्या धाम आ रहे हैं- ब्रजेश, ‘अयोध्या वासी पीएम मोदी के स्वागत को आतुर हैं’, 50 हजार करोड़ की परियोजनाएं आकार ले रही-ब्रजेश, ‘अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है’, सभी सड़कों को 4 लेन बनाया जा रहा है- ब्रजेश, रामायण संग्रहालय,भव्य ऑडिटोरियम बन रहा है-ब्रजेश.
अयोध्या- पीएम मोदी के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में कई चीजें नई हैं- अश्विनी, करीब 100 फुट का रूफ प्लाजा बनाया जाएगा- अश्विनी, अयोध्या धाम स्टेशन का सेकेंड फेज भी बनेगा-अश्विनी, आज स्टेशन की 30-35 हजार की क्षमता है- अश्विनी.
फतेहपुर – ओवरलोड के खिलाफ जिला प्रशासन ने चलाया अभियान, खदानों के रास्तों में घुसकर टीम ने पकड़े ओवरलोड वाहन, खनिज अधिकारी राज रंजन ने 17 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा, लगभग आठ लाख के जुर्माने की कार्रवाई की गई, ललौली थाना क्षेत्र के अढावल क्षेत्र का मामला.
अयोध्या- पीएम मोदी का रामनगरी अयोध्या में आगमन कल, सुबह 10 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम, एयरपोर्ट से पीएम मोदी के रोड शो की होगी शुरुआत , अयोध्या में PM मोदी का 8 किलोमीटर का रोड शो होगा, साकेत पेट्रोल पंप से मंगेशकर चौक तक होगा रोड शो,राम मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाएगा रोड शो ,सबसे पहले अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन करेंगे PM ,रेलवे स्टेशन के बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन , पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अयोध्या के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती.
सहारनपुर – सहारनपुर में पुलिस ओर बदमाशों के बीच मुठभेड़, बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए की फायरिंग, पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश हुआ घायल, घायल बदमाश नदीम के अन्य साथी मौके से फरार, घायल बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज, बदमाश के पास से अवैध हथियार बरामद किया गया, फतेहपुर क्षेत्र के छुटमलपुर में रुड़की रोड पर मुठभेड़
प्रयागराज – पुलिस कमिश्नरेट में आए नए एडीसीपी को मिली तैनाती, शिव राम यादव को बनाया गया एडीसीपी प्रोटोकॉल,यातायात, पुलिस कमिश्नर ने 1 इंस्पेक्टर,1 सब इंस्पेक्टर का किया तबादला.कानपुर – पुलिस ने 3 बैंको से फ्रॉड करने वाले शातिर को पकड़ा, 1 करोड़ 80 लाख का फ्रॉड करने वाले शातिर गिरफ्तार, शोभित श्रीवास्तव ने 1 करोड़ 80 लाख का फ्रॉड किया, शोभित ने भाई,उसकी पत्नी के साथ मिलकर फ्रॉड किया , कूटरचित दस्तावेजों के सहारे हड़पी थी 1 करोड़ों की रकम, वर्ष 2018 में 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा, लखनऊ काकादेव समेत कई जगहों पर आरोपितों के ठिकाने, जगह और पता बदल कर बैंकिंग फ्रॉड को देते हैं अंजाम, पुलिस ने आरोपी शोभित श्रीवास्तव को किया गिरफ्तार, पुलिस ने CDR लोकेशन, सर्विलांस की मदद से पकड़ा.
मिर्जापुर – NGT की रोक के बाद भी चल रही बेलन मशीन, क्रेशर प्लांट से ज्यादा खतरनाक है बेलन मशीन, घनी आबादी वाले क्षेत्र से 42 बेलन मशीन बंद है, प्रदूषण विभाग ने भेजा था मशीन बन्दी का आदेश, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में भेजा था बन्दी आदेश, 2018 से कागजों पर पूर्ण रूप से बंद है बेलन मशीन, शहर कोतवाली के कसरहट्टी क्षेत्र का मामला.
मिर्जापुर – पिंकी बनेगी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की अंबेसडर, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लिखा था पत्र, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लिखा था पत्र, मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीएम का आभार जताया, मंत्री स्मृति ईरानी के प्रति भी जताया आभार.
मेरठ – कंकरखेडा थाने के बाहर युवक की बेरहमी से पिटाई, युवक को पीटते हुए थाने के अंदर ले गए 2 पुलिसकर्मी, युवक को लात घूसों से पीटकर हवालात में डाला, दो पक्षो में गाड़ी टकराने को लेकर हुआ था विवाद, वीडियो बना रहे पत्रकार से पुलिसकर्मियो ने की अभद्रता, युवक को पीटते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, bइंस्पेक्टर का बयान नशे में लड़ाई कर रहे थे दोनों पक्ष, थाना कंकरखेडा में तैनात बताए गए दोनों सिपाही.
अमेठी – पेट्रोल पंप संचालक से लगभग 2 लाख रूपये की लूट, 2 बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की, चार पहिया वाहन में घर जा रहा था पंप संचालक, बदमाशों ने डंडे से शीशे पर वार कर गाड़ी को रोका, पैसे लेकर पंप संचालक से मारपीट कर मौके से फरार, स्थानीय पुलिस सीओ मामले की जांच पड़ताल में जुटे, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेता रोड की घटना.
हरदोई- वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटान जारी, मनमाने तरीके से वन विभाग बना रहा पेड़ों का परमिट, अवैध परमिट पर कटे सरकारी जमीन पर खड़े हरे पेड़, आम, जामुन के हरे पेड़ सूखे दिखा जारी किया परमिट, ग्राम समाज की जमीन पर कटे पेड़, तहसीलदार अंजान, SDM ने जानबूझकर रिसीव नहीं की मीडिया की कॉल , शाहाबाद वनरेंज के आगापुर गांव का है पूरा मामला.
प्रयागराज – पुलिस कमिश्नरेट में आए नए एडीसीपी को मिली तैनाती, शिव राम यादव को बनाया गया एडीसीपी प्रोटोकॉल,यातायात, पुलिस कमिश्नर ने 1 इंस्पेक्टर,1 सब इंस्पेक्टर का किया तबादला.
प्रयागराज – कमिश्नरेट प्रयागराज में 10 एसीपी के तबादले, IPS पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने किए तबादले,IPS चिराग जैन को एसीपी थरवई के पद पर भेजा ,PPS विवेक यादव को बनाया गया एसीपी कौंधियारा ,PPS रवि कुमार गुप्ता को एसीपी मेजा बनाया गया,PPS संजय कुमार सिंह को एसीपी करछना बनाया , PPS संतलाल सरोज को एसीपी बारा के पद पर भेजा .
गाजियाबाद- नमो भारत रैपिड रेल का हुआ ट्रायल,दुहाई से मोदीनगर साउथ स्टेशन तक हुआ ट्रायल ,दुहाई से मुरादनगर से होकर गुजरी रैपिड रेल ,मोदीनगर नार्थ और मोदीनगर साउथ तक ट्रायल , 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ी नमो भारत ट्रेन.
संभल – सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान, अयोध्या जंक्शन का नाम बदलने पर बोले, नाम बदले की सोच बिल्कुल गलत हैं- बर्क, स्टेशन पर लगी पीएम की तस्वीर पर बोले , वो रेलवे मिनिस्टर तो नहीं है- शफीकुर्रहमान , क्या रेलवे मिनिस्टर का फोटो नहीं लगेगा- बर्क , बेरोजगारी,महंगाई का कोई जिक्र नहीं होता-बर्क.
गाजीपुर- मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा पर कार्रवाई, बैंक में जमा 28 लाख रुपये को किया गया फ्रीज, शरजील रजा के 28 लाख रुपये को किया गया फ्रीज, गैंगस्टर शरजील रजा जिला कारागार लखनऊ में बंद, जंगीपुर पुलिस ने शरजील रजा के खिलाफ की कार्रवाई.
चित्रकूट- 3 बच्चों की जीआरपी पुलिस द्वारा मारपीट का मामला, मामले की जांच करने पहुंचे एसपी जीआरपी विपुल झांसी, एसपी जीआरपी ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन, बिना टिकट के स्टेशन में घूमते पकड़े गए थे 3 बच्चे, जीआरपी पुलिस ने तीनों बच्चों को दी थी थर्ड डिग्री, थर्ड डिग्री से बुरी तरह घायल हुए थे तीनों बच्चे, चित्रकूट के कर्वी जीआरपी थाने का मामला.
देहरादून – देहरादून और हरिद्वार में ईडी ने की बड़ी कार्रवाई, दीनदयाल एजुकेशनल ट्रस्ट की जमीन, भवन जब्त, इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज चलाता है ट्रस्ट, 1.97 करोड़ की 2 अचल संपत्तियों को जब्त किया, एससी-एसटी छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने कार्रवाई.
चंडीगढ़- सीएम भगवंत सिंह मान अवैध खनन पर सख्त,v पठानकोट में अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई, पूर्व कांग्रेस MLA जोगिंदर पाल को गिरफ्तार किया, जोगिंदर पाल पर अवैध खनन कराने का है आरोप, जोगिंदर पाल की पत्नी की क्रशर साइट पर अवैध खनन, पोकलैंड-टिप्परों से भारी मात्रा में खनन-SDO माइनिंग, कानूनी प्रक्रिया में जोगिंदर ने बाधा डालने का काम किया, जोगिंदर पालस, सुरजीत सिंह को अरेस्ट किया गया.
आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट