*सुबह 8बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखऩऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज दो जिलो के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी, प्रयागराज और कौशांबी जिलों का करेंगे दौरा, सुबह 11 बजे कौशांबी जनपद पहुचेंगे सीएम योगी,महेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज जाएंगे मुख्यमंत्री , देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव के स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे,आज दोपहर 12.25 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे प्रयागराज,पुलिस लाइन में उतरेगा सीएम योगी का हेलीकॉप्टर, पुलिस लाइन से सीएम योगी जाएंगे सर्किट हाउस,सर्किट हाउस से सीएम योगी सीधे संगम नोज जाएंगे, संगम नोज पर CM योगी स्नान घाट का करेंगे निरीक्षण, अक्षयवट कॉरिडोर परियोजना का CM करेंगे स्थलीय निरीक्षण, 1.54 बजे माघ मेला क्षेत्र में बन रहे पुलों का निरीक्षण करेंगे, नागवासुकी मंदिर के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण करेंगे , प्रस्तावित रिवर फ्रंट एरिया का भी निरीक्षण करेंगे सीएम, 2.25 बजे मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक ,माघ मेला 2024 और महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा करेंगे, 3.50 बजे सूबेदारगंज स्थित प्रस्तावित फ्लाईओवर का निरीक्षण ,एयरपोर्ट रोड का भी सीएम योगी करेंगे स्थलीय निरीक्षण,शाम 4.25 बजे सीएम योगी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
➡लखनऊ- सिपाही भर्ती में तीन साल आयु सीमा बढ़ी,सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश,सभी वर्गों को मिली है छूट, आवेदन आज से, अभ्यर्थियों की मांग पर सरकार ने दिया निर्देश,पक्ष व विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने लिखा था सीएम को पत्र,सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 18 से 25 साल आयु सीमा, सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 18 से 28 वर्ष ,आरक्षित वर्ग के 30 वर्ष के पुरूष कर सकेंगे आवेदन,आरक्षित वर्ग की 33 वर्ष की महिला अभ्यर्थियां करेंगी आवेदन.
➡लखनऊ- मुख्तार के करीबी बिल्डर पर आज होगी कार्रवाई तय, बिल्डरों के अवैध निर्माण तोड़ने पर आज लगेगी मुहर, एलडीए बोर्ड बैठक में आज आएगा प्रस्ताव, पुराने अवैध निर्माण तोड़े जाने का प्रस्ताव प्रमुख होगा, स्वीकृत मानचित्र से ज्यादा मंजिल का अपार्टमेंट बना.
➡लखनऊ- राजधानी में कोरोना के तीन और मरीज मिले, आलमबाग, निशातगंज व जानकीपुरम में मिले मरीज, मरीजों में दो महिलाएं व एक पुरूष शामिल, नए मरीज मिलने से विभाग में हड़कंप मची .
➡लखनऊ- लोकबंधु अस्पताल में शुरू होगी डायलिसिस की सुविधा, पहले चरण में लगेंगी छह मशीनें, गुर्दा रोगियों को राहत, सुविधा देने वाला शहर का दूसरा सरकारी अस्पताल होगा, बलरामपुर के बाद अब लोकबंधु अस्पताल में भी डायलिसिस , पहले चरण में यहां छह डायलिसिस यूनिट लगाई जाएंगी.
➡लखनऊ- पुलिस टीम ने गरीबों में किया कंबल वितरित, राजधानी के हजरतगंज पुलिस ने दिखाई दरियादिली,इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने टीम संग किया वितरण, असहाय लोगों ने कार्य की सराहना कर दिया धन्यवाद.
➡लखनऊ- आज विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे पीएम, लाइव संवाद के माध्यम से संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 558 विकसित भारत संकल्प रथों पर होगा सीधा प्रसारण, भूपेंद्र चौधरी, ब्रजेश पाठक लखनऊ में लाइव प्रसारण से जुड़ेंगे,डिप्टी सीएम केशव मौर्य अयोध्या में लाइव प्रसारण से जुड़ेंगे.
➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का लेकर रोष, मौर्य के बयान को लेकर हिंदू संगठनों में रोष, स्वामी प्रसाद मौर्य का फूंका गया पुतला, कई बार हिंदू धर्म को लेकर बिगड़ें हैं बोल, पुतला फूंक कर लोगों ने जताया विरोध.
➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक आज, आज सुबह 11 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर बैठक, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष होंगे मौजूद, भूपेंद्र चौधरी और सुनील बंसल आज करेंगे बड़ी बैठक.
➡कानपुर- डीसीपी सेंट्रल टीम व पुलिस को मिली सफलता , निर्देश में सटोरियों के खिलाफ चला अभियान, तीन सटोरियों को सट्टे की पर्ची समेत किया गिरफ्तार, सट्टे की 19 पर्ची समेत मोबाइल और कैस हुआ बरामद, पुलिस ने ग्वालटोली थाना क्षेत्र में की कार्रवाई .
➡उन्नाव- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिखा कोहरे का कहर, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे 240 पर भीषण हादसा, एक के बाद एक आपस में भिड़े लगातार 6 वाहन, डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, लगभग दो दर्जन यात्री हुए गंभीर घायल, पुलिस बल व यूपीडा कर्मियों ने घायलों को सीएचसी भेजा, 6 यात्री गम्भीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर, बांगरमऊ क्षेत्र के नसिरापुर गाँव के पास की घटना.
➡कौशांबी- गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पर हुई कुर्की की कार्रवाई,पुलिस व प्रशासन ने 25.50 लाख की संपत्ति कुर्क की,प्रशासन के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन,आरोपी हेमराज उर्फ़ राज बाबू व सदस्यों की संपत्ति कुर्क,ज़मीन, ट्रैक्टर, बाइक सहित 26 लाख की संपत्ति की कुर्क ,सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई गांव का मामला.
➡फतेहपुर – भीषण ठंड में भी नगर पालिका के अलाव गायब,कुछ चौराहों में कुछ लकड़ियां डालकर हुई खानापूर्ति,प्रचार प्रसार के अभाव में खाली पड़ा रैन बसेरा,तहसील चौराहा, बुलेट चौराहा, आवंती बाई चौराहा से अलाव गायब,विद्यार्थी चौराहा, पत्थरकटा चौराहा में नहीं नजर आया अलाव .
➡रायबरेली- कोहरे के कारण हुआ भीषण सड़क हादसा,तेज रफ्तार ट्रक कोहरे के चले मकान में घुसा, ट्रक में थी आलू की बोरियां, सड़क पर बिखरा आलू,ड्राइवर व क्लीनर को आई मामूली चोटें, मिलएरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ चौराहे की घटना.
➡एटा- एटा के घंटे की गूंज अब सारे विश्व में सुनाई देगी,रामलला के दरबार में लगेगा एटा में अष्टधातु से बना घंटा,अब तक का सबसे बड़ा और भारी 2100 किलो का घंटा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले पीतल व्यापारी, सीएम योगी और बीएचपी नेतृत्व से मिलने का बाद जाएगा घंटा.
➡रायबरेली- दीवाल बनाने को लेकर भाई से भाई ने की मारपीट,मारपीट में बड़े भाई को आई गंभीर चोट,परिजनों के द्वारा पहुंचाया गया सीएचसी,हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल किया रेफर,भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे गोपाल खेड़ा की घटना.
➡देहरादून- आज चारधामों की शीतकालीन तीर्थ यात्रा की शुरुआत,शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती करेंगे शुभारंभ, उत्तरकाशी के बड़कोट नगर क्षेत्र में होगा भव्य स्वागत , जगतगुरु शंकराचार्य चारधाम की यात्रा 27 दिसंबर से करेंगे शुरू,मां यमुना की शीतकालीन पूजा स्थल खरसाली पहुंचेंगे शंकराचार्य.
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,सुबह 10.40 बजे हल्द्वानी जाएंगे मुख्यमंत्री योगी,हल्द्वानी के ‘अष्ठम दीक्षान्त समारोह’ में प्रतिभाग,12.15 बजे भारत विकसित संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करेंगे,प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल संबोधन में लेंगे भाग , 1.30 बजे अखण्ड रामायण के समापन कार्यक्रम में जाएंगे, 3.15 बजे नवसृजित विद्युत वितरण मण्डल चम्पावत जाएंगे.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट