*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें..*
*03 – जनवरी – 2026 – शनिवार*
👇
==============================
*1* ‘अश्लील, अभद्र फोटो और कंटेंट तुरंत हटाएं…’, केंद्र सरकार ने ‘एक्स’ को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
*2* दो जनवरी को जारी इस आदेश में कहा गया है कि एक्स के एआई एप ग्रोक का इस्तेमाल कर बनाए गए कंटेंट तुरंत हटाने होंगे। ऐसा न करने पर कंपनी को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
*3* प. बंगाल में सियासी सरगर्मियां: पीएम मोदी इसी माह कर सकते हैं दौरा! मालदा में बड़ी जनसभा की तैयारी में भाजपा
*4* ‘राहुल के पास हमारे लिए वक्त नहीं, प्रियंका कमान संभालें’, कांग्रेस से सस्पेंड मोहम्मद मुकीम बोले- खड़गे नहीं हटे, तो कुछ नहीं बदलेगा
*5* भागवत बोले- टिकट मांगने के इच्छुक संघ से दूर रहें, भोपाल में कहा- भाजपा को देखकर संघ को समझना सबसे बड़ी भूल
*6* युपी में भाजपा विधायक का निधन, एक दिन पहले मनाया था धूमधाम से बर्थडे,बैठक में मंत्री संग खाना खाने के बाद आया हार्ट अटैक, PM ने जताया शोक, लिखा- अत्यंत दुख…
*7* बीएमसी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि मुंबई का अगला मेयर महायुति से होगा और वह हिंदू व मराठी होगा। इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस ने भी अपने-अपने दावे पेश किए हैं
*8* दुष्कर्म के दोषी आसाराम का सूरत में भव्य स्वागत, भक्तों ने ढोल-नगाड़ों से किया वेलकम, हाथों में दीपक लिए हजारों लोग सड़कों पर खड़े थे, आशाराम अगले तीन दिन तक आयुर्वेद ट्रीटमेंट के लिए आश्रम में ही रहेगा
*9* इंदौर में जहरीले पानी से 15 मौतें-दो अफसरों को हटाया, हाईकोर्ट में सरकार बोली- केवल 4 मरे; राहुल गांधी ने कहा- हत्या के लिए डबल इंजन जिम्मेदार
*10* गन्ना किसानों को समय पर भुगतान, मिलों की बढ़ रही कमाई… इस बार बंपर हुआ चीनी का उत्पादन; क्या कम होगी कीमत?
*11* प्रियंका गांधी के बेटे ने अपनी सगाई कन्फर्म की, मंगेतर अवीवा के साथ फोटो पोस्ट की; रॉबर्ट वाड्रा बोले- बेटा जवान हो गया
*12* पौष पूर्णिमा पर पहला मुख्य स्नान आज, चतुर्ग्रहीय योग में त्रिवेणी तट पर माघ मेले का होगा श्रीगणेश
*13* उतरी भारत में 24 घंटे मौसम रहेगा खतरनाक, बारिश-बर्फबारी के साथ होगा वज्रपात! कोहरे-शीतलहर का बड़ा अलर्ट
*14* एयर और वाटर प्यूरीफायर 13% तक सस्ते होंगे, GST 18% से घटाकर 5% कर सकती है सरकार; ₹15,000 के प्यूरीफायर पर ₹1,950 की बचत होगी
===============================




