Kanpur: सोशल मीडिया पर 11वीं की छात्रा से दोस्ती, अश्लील वीडियो बनाकर की वसूली, आरोपी प्के खिलाफ एफआईआर दर्ज
डिस्ट्रिक हेड। राहुल द्विवेदी
कानपुर।बजरिया में कक्षा 11 की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी प्रिंस पटेल ने परिवार से 4,900 रुपये वसूल लिए। इसके बाद और रुपयों के लिए धमकी मिलने पर परिवार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कानपुर में बजरिया थाना क्षेत्र के सीसामऊ में ग्याहरवीं की छात्रा से युवक ने इंस्टाग्राम से दोस्ती की। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर फोन पे के माध्यम से 4900 रुपये की वसूली की। छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीसामऊ की रहने वाली महिला ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी कक्षा 11 की छात्रा है। आरोप है कि बेटी की दो साल पहले इंस्टाग्राम पर प्रिंस पटेल नाम के लड़के से दोस्ती हुई थी। उस दौरान दोनों वीडियो कॉल पर बात करते थे। आरोपी प्रिंस ने नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर उसका अश्लील वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था।
फरवरी 2025 में प्रिंस ने पति को कॉल कर बेटी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने के एवज में 10 हजार रुपये की वसूली मांगी। इस पर उन लोगों ने घबराकर चार जुलाई को प्रिंस पटेल के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से 1500, आठ जुलाई को 2500 रुपये और 900 रुपये ट्रांसफर कराए। आरोप है कि प्रिंस फिर से फोन करके बची रकम लगातार देने के लिए दबाव बनाकर धमकी दे रहा है। इस परिवार के लोग बेहद परेशान हैं। बजरिया इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा ने बताया कि महिला ने एक जनवरी को तहरीर देकर प्रिंस पर जबरन वसूली, धमकाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।




