कानपुर—पांडव नदी पुल के पास मिला युवक का शव, इलाके में दहशत
डिस्ट्रिक हेड। राहुल द्विवेदी
कानपुर। गुजैनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब रामगोपाल चौराहे से कुछ ही कदम दूरी पर पांडव नदी पुल के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही गुजैनी पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल को घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। शव पुल के किनारे झाड़ियों में पड़ा था, जिससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों में मिसिंग की सूचना मिलान के लिए भेजी है।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि पता चल सके कि मृतक यहां कैसे पहुँचा या किसी ने उसे यहाँ लाकर फेंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
इस घटना से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़




