SIR ड्यूटी में लगे शिक्षक की ब्रेन हेमरेज से मौत, परिजनों ने लगाया दबाव में काम कराने का आरोप
फिरोज खान की रिपोर्ट
बरेली। मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान एक और दुखद घटना सामने आई है। एमबी इंटर कॉलेज में व्यवसायिक शिक्षक के पद पर तैनात अजय अग्रवाल (52) की सोमवार देर रात ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। अजय आईटीआई केंद्र पर मतदाता सूची से जुड़े गणना प्रपत्रों की फीडिंग का कार्य कर रहे थे।
परिजनों का आरोप—“दबाव में थे, फॉर्म नहीं भर पा रहे थे”
परिवार के मुताबिक, अजय अग्रवाल देर रात अचानक बेचैन हो उठे और बार-बार यही कहते रहे— “फॉर्म नहीं भरे जाएंगे… बहुत दबाव है…”
उनकी हालत अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि एसआईआर कार्य का अत्यधिक दबाव अजय के तनाव का कारण बना। उन्होंने आरोप लगाया कि बीमारी के बावजूद उनसे काम कराया जा रहा था।
परिवार ने चेतावनी दी है कि जब तक संबंधित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलते ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को परिवार से मिलने और पूरी स्थिति की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि SIR अभियान के दौरान लगातार कर्मचारी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी बरेली में एक बीएलओ की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी थी, जिससे प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं।
SIR कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
लगातार बढ़ती शिकायतों और कर्मचारियों पर बढ़ते कार्य दबाव ने मतदाता सूची सुधार अभियान की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। शिक्षकों और बीएल ओज़ की तैनाती के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यभार को लेकर नए सिरे से समीक्षा की मांग तेज हो गई है।




