*टेस्ट मैचों में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सफेद बाल क्रिकेट में एक बार फिर भारत की बैटिंग चमकी*
धोनी के गृहनगर रांची में रो-को का जलवा
रोहित की 51 बाल में 57 (5चौके/3छक्के) रन की बेहतरीन पारी के बाद रांची के मैदान में किंग कोहली शो चला
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन की शानदार साझेदारी की
कोहली ने 120 बाल पर 135 रनों की विराट पारी खेली(11 चौके/7 छक्के)
राहुल ने भी 56 बालों पर 60 रनों की कप्तानी पारी खेली(2चौके/3छक्के)
भारत ने 50 ओवर में 349 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 350 रन का टारगेट दिया
रोहित 352 छक्के लगाकर वर्ल्ड में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने




