*कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) में भारी भ्रष्टाचार का खुलासा, फ़िर वीसी और उपाध्यक्ष मौन*!
*केडीए विभाग में अरबों खरबों के घोटाले और भू माफियाओं संग भ्रष्टाचारियों का बना हुआ है बड़ा ठिकाना*
*भ्रष्ट केडीए अधिकारी कश्यपकांत दुबे पर करोड़ों की अनियमितताओं, जांच दबाने और फर्जी मुकदमों के जरिए शिकायतकर्ताओं को डराने के गंभीर आरोप*।
शिकायत पत्र के बड़े खुलासे
*कश्यपकांत दुबे को जोन-2 में प्रभावशाली पद पर बनाए रखने का आरोप*
*भ्रष्टाचार उठाने वाले निचले स्तर के कर्मचारियों की नौकरी तक खत्म।शिकायतकर्ता के अनुसार केडीए विभाग में फर्जी रजिस्ट्री गिरोह पर की जाए बड़ी कार्यवाही*
*बिल्डर–टेंडर माफिया से मिलीभगत, करोड़ों के घोटाले,ईमानदार केडीए कर्मचारियों का गैर-जनपद स्थानांतरण, लेकिन भ्रष्ट अधिकारी आज भी सुरक्षित*
शिकायतकर्ता ने शासन से की मांग:
*कश्यपकांत दुबे सहित संदिग्ध अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए,विजिलेंस जांच लखनऊ को सौंपी जाए*
*यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर उठे सवाल*
*छोटे कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई*,
*लेकिन बड़े अधिकारियों की फाइलें आज भी वर्षों से दबाकर रखी गईं।केडीए में वर्षों से दबा बड़ा सिस्टमेटिक करप्शन उजागर*
*मामला अब शासन के उच्च स्तर तक पहुंचा*।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




