*उन्नाव छिपियाना में कबाड़ तोड़ने पर विवाद, पड़ोसी युवक ने लोहे की रॉड से हमला कर किया घायल, पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन*
अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता
उन्नाव।।थाना कोतवाली क्षेत्र के छिपियाना मोहल्ले में एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान अनस के रूप में हुई है, जिसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में पड़ोसी पर हमला करने का आरोप है। अनस की मां ने थाना कोतवाली सदर में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका बेटा घर के बाहर कबाड़ तोड़ रहा था। इसी बात को लेकर पड़ोसी से उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें आरोपी ने अनस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश भी चली आ रही थी, जिसके कारण यह घटना हुई। घायल अनस की मां ने पुलिस से मारपीट करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।




