*कानपुर ब्रेकिंग*
*डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने फिर पेश की मानवता की मिसाल*
*काफिला रोक कर एस्कॉर्ट वाहन से घायलों को पहुंचाया अस्पताल*
*उन्नाव निवासी दंपति बाइक से जा रहे थे। तभी एससीए गेट न. 3 के पास हुई सड़क दुर्घटना। और दोनों हो गए गंभीर रूप से घायल.*
*इत्तेफाक से डीसीपी ट्रैफिक महोदय वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई। घायलों की स्थित का आंकलन करने के बाद तुरंत अपने एस्कॉर्ट से घायलों को हैलट अस्पताल भेजा.*
*सिर्फ इतना ही नहीं डीसीपी रविंद्र कुमार ने घायलों का सीटी स्कैन करवाया और चिकित्सा की व्यवस्था करवाई.*
*वर्तमान में घायल दंपति खतरे से बाहर हैं.*
*घटना स्थल पर डीसीपी रविंद्र कुमार ने चार ऑटो तीन बाइक और एक स्कूटी की सीज की कार्रवाई*
*ट्रैफिक विभाग ऑपरेशन गुड समेरिटन के ज़रिए नागरिकों से अपील करता है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करें.*
*दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करना आम इंसान का फर्ज़ है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को घायल व्यक्ति के परिवार वालों की दुआओं के साथ राजवीर योजना के तहत 25 हज़ार का पुरुस्कार भी मिलेगा.*
*आपकी छोटी सी मदद किसी की जान बचा सकती है.
डिस्ट्रिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




